भारतीय क्रिकेट टीम दो बार विश्व विजेेेेता बनी। इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी सहित कोई ऐसा बड़ा एकदिवसीय टूर्नामेंट नहीं होगा, जो भारत ने न जीता हो। इसके बावजूद इस गणतंत्र दिवस से पहले आश्चर्यजनक रूप से भारत 26 जनवरी को कोई एकदिवसीय मैच नहीं जीत पाया था। बता दें कि 26 जनवरी 2019 वह ऐतिहासिक दिन था , जिस दिन भारत ने गणतंत्र दिवस के दिन न जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। माउंट माउंगानुई में 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने भारतीय बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास और कुलदीप यादव के नेतृत्व में करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत गणतंत्र दिवस पर लगातार हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और शानदार 90 रनों से जीत हासिल की। आज से पहले तीन मैच खेल चुका था भारत भारत ने गणतंत्र दिवस के दिन पहली बार साल 1986 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच एडिलेड में खेला था। इसमें भारत को आस्ट्रेलिया से 36 रनों की हार मिली थी। इसके बाद दूसरा मैच 2000 में फिर एडिलेड में ही आस्ट्रेलिया से ही भिड़ा। इसमें भारत बुरी तरह 152 रनों से हारा था। इतना ही नहीं इसके बाद वह 2015 में एक बार फिर 26 जनवरी को सिडनी में आस्ट्रेलिया से ही खेला था और वह मैच टाई समाप्त हुआ था। यानी इससे पहले जितनी बार भी भारत 26 जनवरी को एकदिवसीय मैच खेला, वह सब आस्ट्रेलिया में मेजबान देश के खिलाफ थे। इस बार देश बदला और भारत की किस्मत भी बदली। टीम इंडिया 26 जनवरी 2019 को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड से खेला और इसमें वह 90 रन से विजयी हुआ ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास